Chhattisgarh

शराब दुकान में ढाई लाख कैश की चोरी, सुरक्षा कर्मियों को भनक तक नहीं लगी

जांजगीर चांपा. जिले के बोडसरा गांव स्थित देशी शराब दुकान में ढाई लाख रुपए की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना शुक्रवार रात की है. घटना की सूचना मिलने पर नैला पुलिस के साथ एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. शराब दुकान लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस दुकान की सुरक्षा में लगे दो कर्मियों से पूछताछ कर रही.

शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात जवान आहते के अंदर सोते रहे और शराब दुकान में अपराधियों ने हाथ साफ कर लिया. जांजगीर चाम्पा जिले मे अपराधियों का हौसला इस कद्र बुलंद है कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ कर रही पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि बोडसरा गांव के शराब दुकान में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरा का तार कटा मिला. शराब दुकान में शुक्रवार की बिक्री की राशि ढाई लाख रुपए की चोरी हुई है. साथ ही लाकर भी ले गए हैं. इस मामले में शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button