शराब दुकान देख उमा को याद आया अयोध्या कांड: ट्वीट कर लिखा- ओरछा में जो घटेगा वो पूरा प्रदेश देखेगा

[ad_1]
भोपाल44 मिनट पहले
मप्र में शराबबंदी की मांग को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबत बढ़ा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस बार बड़ी धमकी दी है। भाईदूज के मौके पर धार्मिक नगरी ओरछा पहुंची उमा भारती एंट्री पॉइंट पर खुली शराब की दुकान को देखकर फिर नाराज हो गईं। उमा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस को याद करते हुए ओरछा में शराब दुकान को लेकर भी ऐसा कुछ होने की संभावना जता दी।
विदेशी शराब की दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है- उमा भारती
उमा ने ट्वीट कर लिखा मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है लेकिन ओरछा के मंदिर आते जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया और यह कोर्ट से स्टे ले कर आ गए।आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा वह गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए। वहीं, अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। ओरछा की यह देशी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।

उमा भारती का ट्वीट
उमा की धमकी पर कांग्रेस का तंज- खुद ही अपने बयानों से पलट रहीं
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने उमा भारती के ट्वीट पर लिखा- उमाजी,शराबबंदी पर रोज़ बदलते आपके बयान,लगातार यू टर्न के बाद अब किसी को भी आपकी घोषणा पर कोई भरोसा नहीं होता है। 14 जून को आपने ओरछा की इसी दुकान पर गोबर फेंका था। रामराजा के शहर में एक शराब दुकान आपकी रामभक्ति को चुनौती दे रही है ,वो भी आपकी ही सरकार में.? देखते है कब घटेगा.?
14 जून को ओरछा में शराब दुकान पर उमा ने फेंका था गोबर
चार महीने पहले 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ओरछा की शराब दुकान पर गोबर फेंका था। दुकान पर गोबर फेंकने के बाद उमा ने ट्वीट में लिखा था- सरकार को ज्ञापन दिए और प्रशासन से भी इस दुकान को हटाने के लिए कहा। दुकान के विरोध में अब लोग कोई भी एक्शन लेते हैं तो अपराध नहीं कहा जाएगा, क्योंकि यहां दुकान खोलना ही महा अपराध है। मध्य प्रदेश उड़ता पंजाब की तरह कहीं उड़ता मध्यप्रदेश न बन जाए।पवित्र गोशाला की गाय का थोड़ा सा गोबर मैंने शराब की दुकान पर छिड़क दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ओरछा की शराब दुकान पर गोबर फेंकतीं उमा भारती
13 मार्च को भोपाल में शराब दुकान पर चला चुकीं हैं पत्थर
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसी साल 13 मार्च को भोपाल की एक शराब दुकान को निशाना बनाया था। उमा अचानक भोपाल की एक शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर से बोतलें फोड़ दीं। पूर्व सीएम 13 मार्च की शाम करीब साढ़े 4 बजे भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी पहुंचीं। यहां आजाद नगर में शराब की एक दुकान है। उमा दुकान में घुसीं और पत्थर से बोतलें तोड़ दीं। उमा कई बार राज्य में शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…..

शराब की दुकान में पत्थर मारतीं पूर्व सीएम उमा भारती
हफ्ते भर पहले जता चुकीं हैं खुद पर हमले की आशंका
पिछले हफ्ते ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने ऊपर पर हमले की आशंका जता चुकीं हैं। वे 17 अक्टूबर देर शाम भोपाल के अयोध्या बाइपास स्थित शराब दुकान पर पहुंचीं और दुकान के सामने लगे पर्दे (नेट) हटवा दिए। इसके बाद वहां कुछ देर तक कुर्सी डालकर बैठी रहीं। स्थानीय लोग खासकर महिलाएं भी जुट गए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन को घेरा। इसके बाद उमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके ऊपर शराब माफिया हमला कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…….
Source link