National

एसएमसी की चार छात्राएं राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए चयनित

-पुणे में 03 से 07 नवम्बर तक होगी प्रतियोगिता

प्रयागराज, 22 सितम्बर । सेन्ट मेरीज कान्वेंट इण्टर काॅलेज की चार छात्राओं का चयन उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम के लिए किया गया है। सी.आई.एस.सी.ई की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुणे में 03 से 07 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी I

उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योति ने देते हुए बताया है कि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता वाराणसी के सेन्ट जाॅन्स स्कूल में 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित की गयी थी। जिसमें एथलीट अण्डर-17 में संचिका जैन (100 मी) को रजत पदक, अण्डर 19 बाधा दौड़ में प्रगति गुप्ता को रजत पदक, अण्डर 14 में बाधा दौड़ में दीया फातिमा को स्वर्ण पदक तथा ताफिदा समद को बाधा दौड़ में रजत पदक और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।

प्रधानाचार्या ने बताया कि अब पूणे में 03 नवम्बर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय की चारों छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्या ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button