Chhattisgarh

शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाना न देने पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी

बस्तर। जिले के बुरगुम थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाना न देने पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी ने खुद अपनी बेटी को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर फरार हो गया। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह कुंवर से मिली जानकारी के अनुसार, सरगीपाल पुजारीगुड़ा निवासी बोमड़ा राम कटामी (35) ने अपनी पत्नी भीताय कटामी से खाना मांगा था। पत्नी नशे की हालत में थी और उसने खाना बनाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बोमड़ा राम ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद वह वहां से भाग निकला और अपनी बेटी सुखमती कश्यप की ससुराल हिड़पाल पहुंचा। वहां उसने बेटी को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है। यह सुनते ही बेटी घबरा गई और तुरंत मायके पहुंची। वहां मां की लाश देखकर उसने पुलिस को सूचना दी।

बेटी की शिकायत पर बुरगुम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button