Chhattisgarh

SSP विजय अग्रवाल ने दुर्ग में अपराध पर अंकुश लगाने 9 थाना प्रभारी का किया ट्रांसफर

राजेश मिश्रा को जामुल, ममता अली शर्मा दुर्ग कोतवाली, संतोष मिश्रा को सुपेला थाना प्रभारी बनाया गया

दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने दुर्ग जिले में बेसिक पुलिसिंग पर फोकस और अपराध पर अंकुश लगाने आज 9 थाना प्रभारी का तबादला आदेश जारी किया है, साथ ही एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल नए थाने का प्रभार लेने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में निरीक्षक ममता अली शर्मा अमलेश्वर से दुर्ग कोतवाली की नई प्रभारी होगी, राजकुमार लहरे जामगांव आर से पदमनाभपुर, राजेश मिश्रा सुपेला से जामुल , विजय यादव दुर्ग कोतवाली से सुपेला, केशव राम कोसले पद्मनाभपुर से मोहन नगर, भानु प्रताप साव रक्षित केंद्र से अंडा , शिव चंद्र मोहन नगर से जामगांव आर, थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

इसी तरह निरीक्षक रमेश निषाद रक्षित केंद्र से दुर्ग, निरीक्षक प्रकाश कांत चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, उप निरीक्षक रामनारायण ध्रुव थाना प्रभारी अमलेश्वर, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी रानी तराई, उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे चौकी प्रभारी अंजोरा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह रक्षित केंद्र से यातायात पदस्थ किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button