धार में सड़क हादसा: दो बाइक में हुई टक्कर, दो की मौत, तीन घायलों को किया बड़वानी रेफर

[ad_1]
धार3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ग्राम कुक्षी में कापसी रोड पर मंगलवार शाम दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को समीप के हॉस्पिटल भेजा। जहां से गंभीर घायलों को बड़वानी रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम के समय कापसी फाटे पर बाइक में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर ग्राम बड़ग्यार निवासी राकेश और उसकी पत्नी मीना सवार थे, जो कुक्षी से अपने घर की ओर लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर ग्राम तालनपुर निवासी लोकेश, दुर्गा और दिनेश रिश्तेदार के घर मिलने के बाद शाम होने पर अपने घर की और जा रहे थे। तभी टक्कर हो गई, दोनों वाहनों की गति ज्यादा थीं।
इसके कारण बाइक के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गा, मीना और दिनेश को रेफर किया गया है। कुक्षी में बुधवार सुबह दोनों मृतकों का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया है। टीआई बृजेश कुमार मालवीय के अनुसार, कापसी फाटे पर दो बाइक में भिड़ंत के कारण चालकों की मौत हो गई है, घायलों को रेफर किया गया है।

Source link