शतरंज प्रतियोगिता का समापन: इंदौर रहा पहले स्थान पर, जबलपुर दूसरे, उज्जैन संभाग को तीसरे स्थान

[ad_1]
हरदा34 मिनट पहले
- 14 वर्ष में आरव प्रथम, हितेश द्वितीय एवं सक्षम रहा तृतीय।
हरदा शहर के भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय में तीन दिनों से चल रही 66वीं शालेय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 10 संभागों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह एवं नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग पहले,उज्जैन द्वितीय एवं उज्जैन संभाग तृतीय स्थान पर रहा। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल वितरित किए गए।
14 वर्ष बालक में आरव पोरवाल इंदौर संभाग प्रथम, हितेश हरभजन उज्जैन संभाग द्वितीय,सक्षम अग्रवाल रीवा संभाग तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 17 वर्ष बालक में प्रखर बजाज जबलपुर प्रथम, वैभव नेमा जबलपुर द्वितीय एवं काव्यांश अग्रवाल भोपाल संभाग तृतीय स्थान पर एवं 19 बालक वर्ग में साहिल ड़डवानी इंदौर संभाग प्रथम, यश पंत ग्वालियर संभाग द्वितीय,जय मलकानी ग्वालियर संभाग तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह से 14 वर्ष बालिका में ईरा शर्मा भोपाल संभाग प्रथम, भव्या नारापुरम जबलपुर संभाग द्वितीय, तन्वी चांडक इंदौर संभाग तृतीय स्थान पर रही। वहीं, 17 वर्ष बालिका वर्ग में अवनी मित्तल उज्जैन संभाग प्रथम, आदया जमीदार इंदौर संभाग द्वितीय एवं प्रज्ञा जैन ग्वालियर संभाग तृतीय, वही 19 वर्ष बालिका वर्ग में वर्षिता जैन इंदौर संभाग प्रथम, मुस्कान पवार नर्मदापुरम संभाग द्वितीय, काव्याश्री भोपाल संभाग तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक यशपाल अरोरा, सीनियर नेशनल आर्बिटर पीसी पोर्ते, अमित सोनी आदि उपस्थित थे। उपस्थित समस्त अतिथि खिलाड़ी ऑफिशियल का जिला क्रीड़ा अधिकारी को भी सम्मानित किया गया। अंत में क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने आभार व्यक्त किया। साथ ही जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालय आवास संस्था एवं समस्त समिति प्रभारियों का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय, जीआर गौर एवं गोकुल गौर ने किया। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही कार्यालय से सभी के मेरिट प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
























Source link