शक्ति केंद्र स्तर लाभार्थी सम्मेलन, नारधा एवं मोहंदी में प्रभारी संजय पांडे के नेतृत्व में किया गया

कच्चे मकान को पक्के बनाना, नल-जल योजना से हर घर स्वच्छ पेयजल एवं हर घर शौचालय हैं केन्द्र सरकार की महती योजना
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शक्ति केंद्र स्तर लाभार्थी सम्मेलन 6 से 10 अगस्त तक किया जाना है। कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री ललित चंद्राकर, विधानसभा प्रभारी श्री के.के. खेलवार ,मंडल प्रभारी श्री अनुज साहू एवं शक्ति केंद्र अतिथि माननीय श्री संजय पांडे द्वारा आज वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री गणेश टंडन, श्री राजा शर्मा एवं श्री संतन यादव की उपस्थिति में ग्राम नारधा एवं मोहंदी में किया गया।
शक्ति केंद्र अतिथि एवं प्रभारी श्री संजय पांडे ने हितग्राहियों को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुरूप सभी कच्ची मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में रकम जमा किया जाता है किन्तु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण करने में आनाकानी किया जाता रहा है जिससे इस योजना से मकान बनाने में हितग्राहियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नारधा में 193 हितग्राहियों के नाम इस योजना में सूचीबद्ध हो चुकी है किंतु 7 हितग्राहियों के ही मकान बन रहे हैं। नारधा के लगभग 230 हितग्राही योजना से जुड़ने बैठक में उपस्थित थे। विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह नल जल योजना से हर घर स्वच्छ पेयजल एवं हर घर शौचालय केन्द्र सरकार की महती योजना है।