शंकर महादेवन बोले- MP में बने फिल्म सिटी: भोपाल में कहा- मप्र में होतीं हैं सबसे ज्यादा वॉलीवुड की शूटिंग

[ad_1]

भोपाल42 मिनट पहले

आज मप्र का 67वां स्थापना दिवस है। मप्र स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए प्रसिद्ध सिंगर शंकर महादेवन ने बड़ी बात कही है। भोपाल के एक हाेटल में चर्चा करते हुए शंकर महादेवन ने मप्र में फिल्म सिटी बनाने की मांग की। दैनिक भास्कर से चर्चा में शंकर महादेवन ने कहा सबसे ज्यादा वॉलीवुड की शूटिंग मप्र में होती हैं। यहां फिल्म सिटी की सबसे ज्यादा जरूरत है। जो विभाग फिल्म और म्यूजिक को सपोर्ट करते हैं। मप्र की प्रकृति और जो वातावरण है उसके लिए फिल्म सिटी से बड़ा संस्थान मप्र स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी के साथ बनना चाहिए। शंकर महादेवन ने कहा कि मप्र स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आज शाम को सीएम के सामने मंच पर स्टेट ऑफ द आर्ट के साथ फिल्म सिटी बनाने की मांग रखेंगे।

सरकार चाहे तो मप्र में शुरु करेंगे शंकर महादेवन संगीत अकादमी

शंकर महादेवन ने कहा कि देश में करीब 11 जगहों पर शंकर महादेवन संगीत अकादमी संचालित है। मप्र में जिस तरीके से प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रहीं हैं। यहां की सरकार यदि चाहेगी तो मप्र में भी शंकर महादेवन संगीत अकादमी स्थापित करेंगे।

भोपाल में आज होंगे यह आयोजन

  • ‘शिव महिमा’ आधारित नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी, जो करीब 45 मिनट तक चलेगा।
  • गीत-संगीत की प्रस्तुति मुंबई के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शंकर, एहसान-लॉय बैंड द्वारा दी जाएगी।

CM भी होंगे शामिल

स्थापना दिवस समारोह में सीएम चौहान भी शामिल होंगे। वहीं, मंत्री, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन भी इसमें हिस्सा लेंगे। कानून, ट्रैफिक, एंट्री, फायर बिग्रेड, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

सभी जिलों में भी होंगे आयोजन

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। बाकी जिलों में भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए एक-एक लाख रुपए की राशि कलेक्टरों को दी गई है। भोपाल में आज शाम मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मैत्रेयी पहाड़ी के संयोजन में 400 कलाकार ‘शिव महिमा’ समवेत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मैत्रेयी पहाड़ी, शंकर महादेवन, एहसान नूरानी एवं लॉय मेंडोंसा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

बॉलीवुड की पसंद बना MP, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड:150 से ज्यादा फिल्में-वेबसीरीज शूट

फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग्स के लिए मध्यप्रदेश बॉलीवुड की पहली पसंद बनते जा रहा है। प्रदेश में अब तक 150 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग्स हो चुकी हैं। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार निर्माताओं को कई रियायतें भी दे रही हैं। वहीं इंदौर-भोपाल समेत ओरछा, रायसेन और सीहोर में फिल्म सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसी का नतीजा है कि मप्र को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड दिया है। शुक्रवार को दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। प्रदेश को दूसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले 2017 में मध्यप्रदेश को ये अवॉर्ड दिया गया था। टूरिज्म के लिहाज से मध्यप्रदेश को इसका फायदा भी मिलेगा। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार ने ‘मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति- 2020’ को लागू किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button