व्यापारी के घर में लाखो की चोरी: बेटे की शादी के कार्ड बांट रहे थे,शाम को दरवाजा तोड़ ले गए लाखो का माल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Son’s Wedding Cards Were Being Distributed, Goods Worth Lakhs Were Taken Away By Breaking The Door In The Evening

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के विजयनगर इलाके में एक व्यापारी के घर पर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखो रूपये के जेवर ओर नकदी लेकर फरार हो गए। देर शाम को व्यापारी को सूचना मिली तो घर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि व्यापारी के बेटे की शादी थी। जिसके चलते उन्होंने घर पर लाखो रूपये केश भी रखा हुआ था।
TI रविन्द्र गुर्जर के मुताबिक स्कीम नंबर 78 में रहने वाले प्रदीप सबरवाल के यहां अज्ञात चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रदीप सबरवाल कपड़े के व्यापारी है। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्हें भतीजे से घर के ताले टूटे होने की सूचना दी थी। प्रदीप के मुताबिक करीब छह बजे के लगभग दो चोर उनके घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए है। जो सीसीटीपी कैमरो में भी कैद हुए है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
10 तोला सोना ओर 5 लाख रूपये केश
व्यापारी प्रदीप के मुताबिक उनके घर से बदमाशों ने करीब 10 तोला सोने के जेवर ओर 5 लाख रूपये केश चुराया है। उन्होंने शादी के कामो के चलते बैक से नकदी रूपये लाकर रखे हुए थे। पुलिस को चोरो की देवास की तरफ की लोकेशन मिली है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।
यहां भी लाखो उड़ाए
चोरो ने कनाड़िया इलाके में जितेन्द्र चौहान निवासी मित्रबंधु नगर के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोने की चेन,टाप्स,कड़े,चूडी ओर करीब तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गए। मामले में शनिवार को जितेन्द्र ने थाने में केस दर्ज कराया है। वही बाणगंगा के महेश यादव नगर में भी चोरो ने किड्स स्कूल को अपना निशाना बनाकर यहां से रखा कर्मचारियों के वेतन पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश यहां से इलेक्ट्रीक गजट के साथ दो लाख रूपये केश चुराकर ले गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button