Chhattisgarh

व्यक्ति चाहे अच्छा कर्म करे या बुरा उसे उसका फल अवश्य ही भोगना पड़ता है – राजेश्री महन्त रामसुंदर दास

  • ग्राम मोपका (भाटापारा) में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर

रायपुर, 17 जुलाई । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ग्राम मोपका (भाटापारा) के वैष्णव परिवार में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। आयोजक परिवार के द्वारा राजेश्री महन्त रामसुंदर दास का रामनाम संकीर्तन के साथ आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया गया। उन्होंने ब्यास मंच पर पहुंच कर वृंदावन से पधारे हुए भागवताचार्य पंडित रामदेव चतुर्वेदी जी महाराज का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। आचार्य जी ने भी पुष्पमाला, साल एवं श्रीफल भेंट करके महाराज जी का अभिवादन किया।

इस अवसर पर अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि- मनुष्य चाहे अच्छा कम करें या बुरा उसे उसका फल अवश्य ही भोगना पड़ता है इसलिए हमें अपने जीवन में निरंतर अच्छे से अच्छा कर्म ही करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन संतोष वैष्णव जी ने अपनी माताजी की स्मृति में यह श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आयोजित किया है वे बधाई के पात्र हैं। संतान अपनी माता-पिता के आशीर्वाद से ही फलते- फूलते हैं। कहा भी गया है कि – बाढ़हीं पुत्र मातु-पिता के धर्मा।

आचार्य चतुर्वेदी जी ने श्रोताओं से कहा कि आप लोगों ने जो पुण्य किया उसका फल है आपको भागवत की कथा सुनने को मिला और भागवत कथा सुनने से जो पुण्य मिला उसका फल यह है कि महाराज जी का दर्शन मिला। यह आयोजन पूरा सफल हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से रामरंग वैष्णव, बिहारी दास, रामायण दास, भरत दास, अश्वनी वैष्णव, संतोष सुमन वैष्णव, दिलेश्वर पद्मिनी वैष्णव, खिलावन मंदाकिनी वैष्णव,लाल बंधु वैष्णव, तेजराम वर्मा नोहर लाल साहू, दयालु राम वर्मा, चोखेलाल, संदीप वैष्णव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित ग्रामवासी एवं श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button