मानव श्रृंखला बनाकर मप्र नक्शा: नर्मदापुरम में सफाईकर्मियों का सम्मान, नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के लिए किया जागरूक

[ad_1]
नर्मदापुरम23 मिनट पहले
मप्र के 67वें स्थापना दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव के तीसरे दिन नगर पालिका द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मप्र का नक्शा बनाया गया। गुप्ता ग्राउंड पर यह मानव श्रृंखला बनाकर नक्शा बनाने का कार्यक्रम हुआ। साथ ही सफाईकर्मियों का सम्मान व स्वच्छता के लिए जागरुक करने नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा सभी स्वच्छता दूतों का सम्मान किया।

67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 07 नवम्बर तक अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार 3 नवंबर को स्वच्छता अभियान के तहत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में आसपास के वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए साफ-सफाई की गई। साथ ही लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया।

नगरपालिका नर्मदापुरम में कोठीबाजार सब्जी मंडी में सघन साफ सफाई की। शाम को गुप्ता ग्राउंड पर मानव श्रृंखला बनाने, नुक्कड़ नाटक व सफाईकर्मी सम्मान का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विधायक डॉक्टर शर्मा, अध्यक्ष नीतू यादव, सीएमओ विनोद शुक्ला, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षद व पार्षद पति मौजूद रहे।
Source link