Chhattisgarh
वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वर-वधू को शुभ आशीष प्रदान किए के.के. खेलवार

दुर्ग, 02 मार्च । जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के मंगल भवन अहिवारा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं सर्व समाज पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष आदरणीय श्री शिव कुमार वर्मा के भांजा चि. हिमांचल संग सौ. का. पूजा एवं भांजी सौ. कां.कामिनी संग चि. विकास के शादी समारोह में दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अछोटी निवासी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य के.के. खेलवार वर वधु को दांपत्य जीवन के लिए शुभ आशीष प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री खेलवार जी के अलावा भाजयुमो अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष सोमकान्त वर्मा , भाजपा अहिवारा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लाखेश्वरी वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Follow Us