Chhattisgarh

आईजी दीपक झा ने किया कबीरधाम जिले का वार्षिक निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कबीरधाम – पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा (भापुसे.) द्वारा जिले में वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज थाना सहसपुर लोहारा , उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था का गहन अवलोकन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थाना लोहारा पहुँचने पर आईजी महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात वे समस्त पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुये उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना और आवश्यक निराकरण सुनिश्चित किया। उन्होंने थाना में संधारित समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच की और मालखाना , शस्त्रागार , पुरुष / महिला बंदीगृह , बैरक , विवेचक कक्ष , सीसीटीएनएस कक्ष एवं प्रभारी कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की।

आईजी महोदय ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये विवेचकों को शीघ्र , निष्पक्ष और गुणवत्ता युक्त विवेचना के लिये प्रोत्साहित किया। थाना लोहारा के निरीक्षण के पश्चात आईजी महोदय ने जिला मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं जैसे अपराध शाखा , अनुसंधान शाखा , नियंत्रण कक्ष , हेल्पडेस्क , रिकॉर्ड शाखा आदि की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान जिले की पुलिस व्यवस्था को जनसहभागिता , पारदर्शिता और तत्परता की दिशा में अग्रसर बताते हुये सराहना की गई। निरीक्षण के उपरांत थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा के सहयोग से पुलिस स्टाफ के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके बाद थाना परिसर में पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल , अनुविभागीय अधिकारी लोहारा प्रतीक चतुर्वेदी की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ , जो पर्यावरण संरक्षण व हरित थाना परिसर की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

आईजी महोदय द्वारा सहसपुर लोहारा स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड पर “पुलिस सहायता केंद्र” का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र आम जन की त्वरित पुलिस सहायता हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा , उपाध्यक्ष हेमंत साहू , जनपद उपाध्यक्ष अशोक पटेल , वार्ड पार्षद गण , जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन महेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button