वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

- प्राथमिक माध्यमिक स्कूल संयनगर नरियरा में लगाया गया निःशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर
जांजगीर । वेल विशर फाउंडेशन द्वारा नगर पंचायत नरियरा के प्राथमिक शाला संयनगर में बाल दिवस पर बच्चो के लिए निःशुल्क आंख व दांत शिविर जांच शिविर लगाया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुलमुला थाना प्रभारी पटेल सर स्टाफ व जे एस डब्लू प्लांट सी एस आर डिपार्टमेंट से सचिन दुबे, रोशन सिंह, अमित सिंह बैस व महाराणा शिक्षण समिति के अध्यक्ष देवभूषण सिंह, पूर्व शिक्षक एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हर प्रसाद यादव जी शमिल हुए।
थाना प्रभारी पटेल सर ने कार्यक्रम में कहा कि आज बाल दिवस पर वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चो के लिए स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यक्रम कराना सहरानीय है। साथ ही बच्चों को नशा न करने के लिए प्रेरित किये, एवं गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी। जे एस डब्लू के सी एस आर प्रमुख सचिन दुबे ने बच्चो को मन लगा कर पढ़ाई करने की बात कही।

वेल विशर के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों के बीच शाला के विकास पर अपनी बात रखते हुए निवेदन किया कि स्कूल में जो भी समस्या है उसके निवारण का प्रयास सब मिल जुल कर करे। वार्ड पार्षद हरप्रसाद यादव जी ने 14 नवम्बर को क्यो मनाया जाता है इस विषय पर प्रकाश डाला, दन्त विशेषज्ञ निधि श्रीवास्तव व नेत्र विशेषज्ञ आर के यादव ने बच्चो की जांच कर उचित सलाह दि। वेल विशर के सदस्य प्रशांत कोटनगले ने सभी अतिथियों और स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव चिराग शर्मा ने किया, कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह सचिव चिराग शर्मा सदस्य प्रशांत कोटनगले व स्कूल के शिक्षक दीपक यादव, रामकुमार दिव्य व स्वास्थ्य टीम से भारते , श्रीमति अनिता ओगरे भी उपस्थित रहे।




