Chhattisgarh

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा मिट्टी के दिए और लोकल मार्केट को बढ़ावा को लेकर चलाया गया जागरूकता

  • बच्चो से मिट्टी के दिये बनवा कर किया गया जागरूक

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ इस त्यौहार अधिक से अधिक मिट्टी के दिए का उपयोग व लोकल मार्केट को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बच्चो को जागरूक करते हुए कहा कि हम लोग अपने पारम्परिक तौर तरीकों से दूर होते जा रहे है।

त्यौहारों में नई नई समानो का उपयोग करते है और अपने पारम्परिक चीजों को भूलते जा रहे है। हमारे कुम्हार भाइयो द्वारा मेहनत कर दिए बनाते है और हम नेक मात्र के लिए दिए खरीद कर जलाते है। ये काफी सोचनीय विषय है। साथ ही लोकल । लोकल मार्केट को छोड़ कर हम ऑनलाइन मार्केट को बढ़ावा दे रहे है। आगे अपने उदबोधन में कहा कि आज हमारी संस्था द्वारा आप सभी को जागरूक करने हेतु मिट्टी के दिये बनाई गई है। वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य मोहन सिंह कश्यप ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से मिट्टी के दिए और लोकल मार्केट को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करते आ रही है।आप सभी बच्चों और टीचरो से निवेदन है कि हमारे संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम में जुड़े और सोशल मीडिया के द्वारा लोगो जागरूक करे। यदि आज हम इस पर विचार नही करेंगे तो भविष्य में ये सब विलुप्त हो जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक शैलेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। और आभार प्रदर्शन शाला की प्राचार्य श्रीमती बबीता वर्मा ने किया। कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह सदस्य मोहन सिंह कश्यप, दीपक साहू,सौरभ सिंह,श्रीपाल सिंह,सतीश मानिकपुरी, शरद सिंह,प्रेम निलमलकर व अशोक सूर्यवंशी शाला से भगवान दास वैष्णब, भागवत साहू,देवेद्र कंवर, गजपाल यादव,मनीषा कर्ष,शैल साहू,कुसुम लता कर्ष,दिलीप सराफ एव समस्त स्टाफ व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।


मिट्टी के दिए बनाने के किये इन्हें किया गया पुरूस्कृति
चंचल राठौर, नम्रता साहू, आरती यादव,रुपाली तिवारी, चंचल कंवर,भावना मंहत,नव्या,शैली, भावना सूर्यवंशी,आरती साहू को किया गया पुरुस्कृत।

Related Articles

Back to top button