Chhattisgarh
वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य हुए सम्मानित

0 ग्राम कापन में हुए भोजली आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में हुआ सम्मान
जांजगीर, 23 अगस्त । वेल विशर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोहन सिंह कशयप अपने बहुमुखी प्रतिभा के कारण सम्मानित हुए।भोजली त्यौरह में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में श्री दिनेश सिंह व सरपंच श्री शंकर लाल गौतम के आतिथ्य में सम्मान हुआ।बता दे कि मोहन सिंह कश्यप वेल विशर फाउंडेशन से जुड़ के लगातार क्षेत्र में सेवा कार्य मे अग्रसर रहते है साथ ही शिक्षा संस्कृति गायन,खेलकूद में भी रहते है।वो छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में भी अहम भूमिका निभा चुके है।वेल विशर फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
Follow Us