Chhattisgarh

वेल विशर फाउंडेशन के द्वारा मधुवा में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर

स्व भूषण सिंह व स्व अनुराग सिंह जी के स्मृति में आयोजित

अकलतरा, 07 मार्च । सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन व राज केशर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बलौदा के संयुक्त तत्वावधान में स्व भूषण सिंह व स्व अनुराग सिंह की स्मृति में ग्राम मधुवा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का प्रारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर महेंद्र सोनी बी एम ओ अकलतरा सीएचसी तथा विशिष्ट अतिथि बिहारी लाल ताम्रकार के आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डाक्टर महेंद्र सोनी ने कहा कि यह स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर लगाने का कार्य की मैं सराहना करता हूं । रक्तदान से हमें अनेक बीमारियों की मुफ्त जांच हो जाती है साथ ही हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है । उन्होंने बताया कि अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन भी किये जाते हैं जो जिला अस्पताल के अलावा कहीं नहीं किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि अकलतरा सीएचसी में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है साथ ही रक्त भंडारण और रक्त चढ़ाने की सुविधा भी यहां है जो अन्य सीएचसी में नहीं है । हमारे सीएचसी में डायबिटीज़ के मरीजों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टर से टेली कंसल्टिंग कर दवाये दी जाती है हम उत्तरोत्तर अकलतरा सीएचसी को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि तथा समाज सेवी बिहारी लाल ताम्रकार ने बताया कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर लगाकर हम स्वर्गीय अनुराग सिंह तथा स्वर्गीय भूषण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं इसके लिए वेलविशर फाऊंडेशन बधाई के पात्र हैं । उन्होंने राजकेसर हास्पीटल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजकेसर हास्पीटल की जो सुविधाएं हैं वह किसी भी बिलासपुर और रायपुर के हास्पीटल को टक्कर देती है लेकिन दीपक जैन और डाक्टर दीपेश जैन ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने बलौदा में हास्पीटल खोला जिससे उनके पिता की जन्मभूमि से उनका जुड़ाव बना रहे और यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके । इनके अतिरिक्त श्री प्रदीप दुबे , बीडीसी दिगंबर साहु , आयुष्मान ब्लडबैंक के विपिन पांडेय डॉ दिलीप जैन संचालक राजकेसर हास्पीटल, डाक्टर दीपक जैन, ने भी लोगों को संबोधित किया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में 220 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ उठाया, साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान भी किया।


शिविर में महेंद्र सोनी‌ रामकुमार साहू, प्रदीप दुबे, दिगंबर साहू, सरपंच अजय साहू, पूर्णेन्द्र सिंह, खिलेश प्रसाद साहू, नारायण साहू, गिरधारीलाल साहू, कलेश्वर साहू, दीपक पटेल, सुंदर प्रधान, अशोक केवट, आनंद सारुता, देवचरण सिदार, स्व शाहिद भूषण सिंह के सुपुत्र धनेश्वर सिंह, मिंटू सिंह, सुरेश सारुता, तुषार सारुता, देवेंद्र कुमार,मोहन सिंह, प्रदीप यादव, बसंत प्रधान और वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, सदस्य शरद सिंह, सौरभ सिंह, दीपक साहू, वीरेंद्र साहू अन्य बढ़ी संख्या में उपस्थि रहे।

Related Articles

Back to top button