Chhattisgarh

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करने की मांग की सीटू ने

लोकसभा में अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की परिवहन संघ ने

आज कोरबा में सीटू जिला समिति के आह्वाहन में सीटू कार्यकर्ताओ और परिवहन संघ ने वेनेजुएला पर अमरीकी हमले और राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को बंधक बनाये जाने की आलोचना करते हुए तानसेन चौक में प्रदर्शन सभा कर वेनेजुएला की जनता के साथ एकजुटता व्यक्त की और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन सौंपकर अमरीका सरकार द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने की घटना के खिलाफ लोकसभा में निंदा प्रस्ताव करने की मांग की।

प्रदर्शकारियों को सम्बोधित करते हुए सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड एस एन बैनर्जी ने कहा कि वेनेजुएला पर हमला सिर्फ उस देश की सम्पभूता पर हमला नहीं है l यह अमेरिकी सम्राज्यवाद की उस दादागिरी का हिस्सा है, जो तीसरी दुनिया के देशों की प्राकृतिक सम्पदा को हड़पने, विरोध करने और आपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने वाली निर्वाचित सरकारों को पदस्थ करने की साजिश का हिस्सा है l

सीटू नेता ने कहा कि अमरीका की निगाहेँ वेनेजुएला के तेल के भण्डारों पर है l इसके लिए अमेरिका वैसे ही झूठ बोल रहा है. जैसा सद्दाम हुसैन को पकड़ने और इराक पर कब्जा करने के लिए किया था l
सीटू के प्रदेश अध्यक्ष बैनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार की चुप्पी की भी निंदा की और इस हमले के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आव्हान किया l सभा को ने भी सम्बोधित किया l

प्रदर्शन के बाद सीटू के नेतृत्व में परिवहन संघ के अध्यक्ष जी डी मंहत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन सौंपकर अमरीका सरकार द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने की घटना के खिलाफ लोकसभा में निंदा प्रस्ताव करने की मांग की।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एस एन बैनर्जी, आर डी चंद्रा,हुलेश यादव, जी डी मंहत,राम रतन साहू, के साथ बालको,कोल, एनटीपीसी क्षेत्र के श्रमिकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button