वेगा होटल को किया गया सील: कोविड आने से होटल नहीं चला तो हॉस्पिटल में कर दिया था तब्दील, आयुष्मान फर्जीवाड़े की जांच जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • If The Hotel Did Not Run Due To The Arrival Of Kovid, It Was Converted Into The Hospital, Investigation Of Ayushman Fraud Continues

जबलपुर35 मिनट पहले

वेगा होटल को किया गया सील।

सेंट्रल किडनी अस्पताल के संचालक अश्वनी पाठक के द्वारा वेगा होटल को अस्पताल बनाकर संचालित किया जाता था। जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर होटल वेगा को आज सील कर दिया गया। होटल में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भर्ती किया जाता था। और भर्ती होने के एवज में पैसे भी दिए जाते थे। जिसकी सूचना पर जबलपुर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की थी।

कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद।

कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद।

छापेमारी कार्रवाई के दौरान एक ही पलंग पर दो-दो मरीज आराम करते हुए पाए गए थे। वहीं डॉ अश्विनी पाठक ने 3 साल पहले अपने बेटे के लिए होटल का निर्माण कराया था। लेकिन कोविड की पहली और दूसरी लहर के आने के दौरान होटल नहीं चल पाया। जिसे डॉक्टर अश्वनी पाठक ने दीवारें तोड़कर बिना अनुमति के हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया था। जहां दलालों के द्वारा मरीजों को पैसे देकर बुलाया जाता था। और भर्ती कर दिया जाता था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारा था।

यह है मामला…

जबलपुर में होटल में चल रहा था मरीजों का इलाज: आयुष्मान कार्ड वालों को 1 हजार रूपए रोज देकर किया भर्ती; दलाल लाते थे मरीज

होटल और हॉस्पिटल के दस्तावेज जांच करते हुए अधिकारी।

होटल और हॉस्पिटल के दस्तावेज जांच करते हुए अधिकारी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button