वृहद पौध रोपण अभियान आज स्काउट्स, गाइड्स पौधे लगाकर संरक्षण का लेंगे संकल्प…राज्यपाल पुरस्कृत स्वयं सेवक होंगे सम्मानित

जांजगीर-चांपा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर) के मार्गदर्शन में, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में सोमवार 7 जुलाई को पूरे राज्य में एक साथ वृहद पौध रोपण किया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखंडों में प्रत्येक यूनिट लीडर के साथ स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स व जिलेभर से स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़े ओपन यूनिट एवं वालंटियर्स पौध रोपण करेंगे । जिला स्तरीय पौध रोपण राज्य उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार व जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, डीईओ एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट ए.के. भारद्वाज ,सरपंच अजय सोनवानी, उपसरपंच तारा शंकर पटेल , एस एम डी सी अध्यक्ष अशोक साहू, प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में शा उमावि मड़वा में होगा । संस्था प्रांगण सहित ग्राम मड़वा के मुक्ति धाम में 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।इसके अतिरिक्त सभी शालाओ में स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर पौधे लगायेंगे । तृतीय सोपान उत्तीर्ण एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवेदन कर चुके स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर की सहभागिता अनिवार्य की गई है।
जिले से दो सत्रों में भगत सिंह दल शा कन्या उमावि खोखरा के अरूण कुमार बरेठ, साहिल कुमार यादव, चेतन देवांगन, सुभाषदल शासकीय महामाया उमावि पामगढ़ के समीर कुमार, दीपक मधुकर, शासकीय उमावि अमोरा के प्रिंस निर्मलकर, प्रशांत साहू, नवीन यादव, कु. संध्या पोर्ते, कु. पल्लवी कश्यप, कु. ज्योति निर्मलकर, रानी दुर्गावती रेंजर दल शा उमावि कोसला पामगढ़ की कु. मेघा पटेल राज्यपाल प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। इनके सहित राज्यपाल पुरस्कृत वॉलेंटियर्स प्याऊ सेवा, राज्य स्तरीय स्काउटिंग कैम्प में सहभागी जिले के 70 वॉलेंटियर्स सम्मानित होंगे ।
राज्य पुरस्कार का फॉर्म भरने वाले अवश्य सहभागी बने
स्टेट चीफ डॉ सोमनाथ यादव ने निर्देशित किया है कि 7 जुलाई को राज्य स्तरीय पौध रोपण कार्यक्रम में तृतीय सोपान उत्तीर्ण और राज्यपाल पुरस्कार हेतु फॉर्म भरने वाले समस्त स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर अपनी यूनिट प्रभारी के साथ अनिवार्य रूप से भाग लें। यह राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवश्यक है।”
“जिले के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों की यूनिट, ओपन दल एवं वालंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में पौध रोपण हेतु तैयार हैं। हर स्काउट-गाइड अधिकतम पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में भागीदारी निभाएगा।”
— दीपक कुमार यादव, जिला सचिव
⸻
इनको दी गई ज़िम्मेदारी
पौधरोपण प्रभारी डॉ धनमत महंत डीटीसी गाइड
व्यायाम शिक्षक शा उमावि करमंदा, पुरस्कार वितरण प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार सोनी डी ओ सी स्काउट
प्रधान पाठक शा पूमाशा अंगारखार विखं बलौदा बैठक व्यवस्था,उपस्थिति/ पंजीयन अतिथि सत्कार प्रभारी पूरन लाल पटेल डीटीसी स्काउट शिक्षक शा कन्या उमावि खोखरा कु श्वेता जायसवाल डी ओ सी गाइड सहायक शिक्षक विज्ञान शा उमा वि मड़वा
मंचीय व्यवस्था संजय यादव ट्रेनिंग काउंसलर व्यायाम शिक्षक शा उमावि अमोरा विख अकलतरा अन्य व्यवस्था में सहयोग के लिए श्रीमती अरुणा व्यास मिरी एडवांस गाइड कैप्टन शा पुमाशा अमरताल,सुखसागर निराला – रोवर लीडर स शि वि शा उमावि मड़वा ,नेपाल सिंह कंवर स्काउट मास्टर शिक्षक शा उमा वि पंतोरा,श्रीमती नंदनी यादव रेंजर लीडर शा उमावि पहरिया विख बलौदा, परमेश्वर सिंह टेकाम स्काउट मास्टर शा हाई स्कूल रसोटा (ब) को जिम्मेदारी दी गई है ।
पौध रोपण कार्यक्रम की विकासखण्ड अनुसार जिम्मेदारी दी गई है जिसमे विकासखंड नवागढ़ राजेंद्र कश्यप सेवानिवृत्त व्याख्याता शा उमावि किरीत ,श्रीमती उमा महोबिया व्याख्याता उमावि कुरियारी ,विकासखंड अकलतरा श्रीमती दुर्गेश नंदिनी राठौर व्यायाम शिक्षक शा उमावि तिलई ,श्रीमती देवकी वैष्णव राजेन्द्र कुमार सिंह उमावि अकलतरा ,विकासखंड बलौदा,अनिल सिदार व्याख्याता शा हाई हाईस्कूल करमा ,परमेश्वर सिंह टेकाम व्याख्याता शा उमावि रसौटा ब ,विकासखंड बम्हनीडीह ओमप्रकाश पांडेय लायंस पब्लिक स्कूल चांपा , डीलेस्वर डनसेना व्याख्याता शा उमावि सेमरिया बम्हनीडीह विकास खंड पामगढ़ प्रभाव वानी भारतीय विद्या मंदिर लगरा विकास खंड पामगढ़ ,कु रीना टंडन भा वि मंदिर लगरा पामगढ़ को प्रभारी बनाया गया है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीमती प्रेमलता साहू (संयुक्त सचिव), अनिल सिदार (सहायक सचिव),कु. हरिशंकर वर्मा,नूतन कुमार पटेल,श्रीमती गौरी साहू,श्रीमती दुर्गेश नंदनी राठौर, राकेश सिंह राजपूत,मनोज कंवर,अनुभव तिवारी (मीडिया प्रभारी),देवकी वैष्णव,केशव साहू,अशोक साहू,
भूपेन्द्र पटेल,आदि व्यवस्था में जुटे है ।