अशोकनगर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत: गांव की बिजली बंद करने परमिट लेकर गया था, फीटर से दूसरी लाइन बंद कर दी

[ad_1]

अशोकनगर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रुसल्ला गांव के पास बिजली के खंभे पर तार काटते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। गांव में बिजली बिल बकाया होने की वजह से लाइन के तार काटने गया था। दूसरी लाइन की बंद कर दी गई जिसके चलते युवक की जान चली गई।

सुखदेव सिंह (40) निवासी चाड़िया गांव के पास के ही विद्युत विभाग के पावरहाउस पर लाइनमैन था। सोमवार को 3:30 बजे रुसल्ला गांव की लाइन काटने गया हुआ था। गांव में काफी बिजली का बिल बकाया था। सुखदेव ने परमिट लेने के बाद भी फीटर पर फोन कर लाइन कटवाने की बात कर ली। जिसके बाद वह खंबे पर चढ़ गया और जैसे ही उसने प्लास से तार को काटा तो करंट लग गया और वह खंबे से नीचे जा गिरा। सुखदेव के साथ गए उसके भाई हरजीत ने जब लाइन काटने वाले व्यक्ति से फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वह यह समझ रहा था कि उमरिया क्षेत्र की लाइट काटने गया है। इसकी वजह से उसने उमरिया लाइन की लाइट बंद कर दी थी। युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button