विसर्जन झांकी में चाकू के साथ पकड़ाए तीन बदमाश, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
रायपुर, 06 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अवैध हथियार रखकर अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत् उरला पुलिस द्वारा हथियार सहित 03 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे चाकू बरामद किया गया है।
उरला छेत्र में कल बुधवार को निकले दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग जगहों में 03 लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है , सरोरा बाजार निवासी सुनील कुमार पांडेय को एवम सतनामी पारा गोंदवारा बस्ती के दो विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा झांकी के दौरान लोगो को चाकू दिखा कर आतंकित करने के मामले में तीनों के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 473/22, 474/22 एवं 475/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही करते हुवे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम व पता:-
सुनील कुमार पाण्डेय पिता पुरन पाण्डेय उम्र 24 साल साकिन सरोरा बाजार खदान के पास थाना उरला जिला रायपुर एवं दो विधि से संघर्षरत बालक।
