मकान की दीवार गिरने से मजदूरों की मौत का मामला: तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा, दो मकान मालिक सहित ठेकेदार को बनाया आरोपी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Section Of Culpable Homicide Against Three People, Accused The Contractor Including Two Landlords
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

धार के कुक्षी में निर्माणाधीन मकान के पास स्थित पुराने घर की दीवार गिरने पर हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग प्रकरण की जांच करते हुए तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच के अनुसार, निर्माणाधीन मकान के मालिक पास में स्थित मकान के मालिक सहित ठेकेदार ने मृत मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा, सुविधा और उपकरण दिए बगैर निर्माण करवाते हुए मजदूरी करवाई थी।
जिसके कारण ही तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी थी, इसी कारण चार मजदूरों की मौत हो गई थी। ऐसे में लापरवाही करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की हैं, हालांकि दोनों मकानों के मालिक सहित ठेकेदार की गिरफ्तारी होना शेष है।
30 सितंबर को हुआ था हादसा
दरअसल, 30 सितंबर को दोपहर के समय कुक्षी के कचहरी चौक में सुनिल पिता नारायण ब्रजवासी के मकान का निर्माण चल रहा था। इस मकान के पास ही पुराने जमाने का बना हुआ सुनील के भाई जितेंद्र का मकान है। सुनील ने मकान निर्माण का ठेका सीताराम पिता मीठिया को दिया था।
घटना वाले दिन मजदूर रुपसिंह पिता दरियाव सिंह, राकेश पिता नारायण, गोविंद पिता कालुसिंह और तेनसिंह पिता भेरु सिंह काम कर रहे थे। तभी निर्माणाधीन मकान के पास बने हुए जितेंद्र के मकान की अचानक एक हिस्से की पूरी दीवार गिर गई।
अचानक हुए हादसे के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। दीवार के मलबे में काम कर रहे मजदूर दब गए। सूचना पर राजस्व विभाग सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मलबे में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान रुपसिंह, राकेश व गोविंद नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर किए गए तेनसिंह की की भी मौत हो गई।

Source link