Chhattisgarh

विश्व मूलनिवासी दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की पूर्ण शराब बंदी की मांग

कोरबा। विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पूर्ण शराब बंदी की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के प्रतिनिधियों ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यूएनओ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस को पूरे मूलनिवासी समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसलिए इस दिन पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में विद्वान मरकाम जिला अध्यक्ष कोरबा/ सदस्य जिला पंचायत कोरबा, जगत नेताम जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कोरबा, अनिल मरावी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा जीजीपी, सुरेश पोर्ते संभागीय उपाध्यक्ष, मनोहर श्रोते संभागीय महामंत्री, रफीक अली जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक कोरबा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर पूर्ण शराब बंदी की व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button