Chhattisgarh

विश्व पर्यावरण दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

रायपुर। प्रत्युषा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शंकर नगर विद्या मंदिर स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर अर्पणम् का आयोजन किया। इस शिविर में शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं।

कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने बताया कि ट्रू डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच भी की गई। इस शिविर में 200 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संजय श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश मंत्री और अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम 200अमरजीत सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित थे।

आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संगीता यदु, डॉ. विवेक द्विवेदी और सरोज आहूजा ने मरीजों का इलाज किया। इस अवसर पर यांगआर्म के अध्यक्ष नरेश मखीजा, नवसृजन मंच के पदाधिकारी और स्कूल के स्टॉफ ने भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button