Chhattisgarh
विश्व ध्यान दिवस: जांजगीर में कैदियों और विद्यार्थियों को योग और ध्यान के महत्व का पाठ, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने किया आयोजन

जांजगीर, 21 दिसंबर । विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आज सुबह जांजगीर जेल में 300 से भी अधिक कैदियों को योग एवं ध्यान कराया गया एवं धार्मिक पुस्तकों का वितरण भी आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा किया गया एवं उन्हें नियमित रूप से ध्यान को अपने जीवन में शामिल करने के लिए जानकारी दी गई।
उसके पश्चात ब्रिलिएंट स्कूल के विद्यार्थियों को ध्यान कराया गया एवं सरस्वती शिशु मंदिर नैला में विद्यार्थियों को ध्यान एवं योग का जीवन में महत्व समझाते हुए गहन ध्यान कराया गया एवं उनके अनुभव भी लिए हसदेव स्कूल चांपा एवं डीपीएस स्कूल में भी ध्यान कराया गया।
Follow Us