Chhattisgarh

विश्व आर्थराइटिस दिवस पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत कोरबा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 180 मरीज हुए लाभान्वित

कोरबा, 13 अक्टूबर।
विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत रविवार को कोरबा में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में आयोजित किया गया।

शिविर में वात रोगों के सभी 80 प्रकारों की जांच, परामर्श एवं उपचार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density – BMD) जांच, रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच, आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस शिविर में कुल 180 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया।

शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा एवं नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों के खनिज घनत्व की जांच कर संबंधित औषधियां भी निशुल्क दी गईं।

विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि अपचन, कब्ज, शारीरिक श्रम की कमी तथा कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन्स की कमी वात रोगों के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और योगाभ्यास से इन रोगों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की भी अपील की।

शिविर में मरीजों को वातशामक काढ़ा पिलाया गया तथा ब्लड शुगर जांच के साथ शुगर की परीक्षित औषधियां भी दी गईं। इसके अतिरिक्त, वात रोगियों के लिए उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिकाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।

शिविर के संचालन में पंचकर्म तकनीशियन राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार ने सहयोग दिया। वहीं, श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजन को सफल बनाया गया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, अरुण मानिकपुरी, तोरेन्द्र सिंह, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, सिमरन जायसवाल, बिंदु सिंह, अमन सिंह लोनिया, बीएमडी तकनीशियन सुनील मल्होत्रा, वीरेंद्र सोनी, बबलू सोनी, सावित्री तिवारी एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर आयोजन में अपना योगदान दिया।

इस आयोजन के माध्यम से कोरबा में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जनजागरण का संदेश सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। आयोजकों ने आगामी दिनों में ऐसे और भी शिविर आयोजित करने की घोषणा की, ताकि अधिक से अधिक नागरिक स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान से जुड़ सकें।

Related Articles

Back to top button