Chhattisgarh

विश्वकर्मा पूजा पर 17 सितंबर को माइनिंग क्षेत्र भ्रमण के लिए खोला जायेगा

दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। एनएमडीसी के कार्मिक विभाग ने पत्र जारी कर विभागों और एनएमडीसी कर्मचारियों को निर्देश जारी करते कहा है आगामी 17 सितंबर को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा के दौरान माईन्स क्षेत्र में जाने के अनुमति दे दी गई है।इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर खदान क्षेत्र फिर से आमजनों के लिए खोला जाएगा।

जारी निर्देश के अनुसार दोपहर एक बजे के बाद सीआईएसएफ चेक पोस्ट से प्रवेश रोक दी जाएगी। केवल चार पहिया वाहन को ही अंदर जाने की अनुमति होगी, दुपहिया वाहनों को हॉकी ग्राउंड में पार्क कर एनएमडीसी के सर्विस बसों से लोग पूजा और माइनिंग भ्रमण कर बैलाडीला के नैसर्गिक सौंदर्य को देख सकेंगे।उल्लेखनिय है कि एनएमडीसी परियोजना के साथ ही बैलाडीला क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूम-धाम से मनाई जाती रही है। इस दिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी प्रदेश और दीगर राज्यों से यहां आते हैं।

Related Articles

Back to top button