विशेष व्यवस्था: दीपावली पर गुल न हो बिजली, कंपनी ने 11 टीमें लगाईं; कुल 51 टीमें व्यवस्था बनाए रखने में जुटी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- There Should Be No Electricity On Diwali, The Company Has Put Up 11 Teams; A Total Of 51 Teams Are Engaged In Maintaining Order.
इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- बारिश थमते ही स्ट्रीट लाइटों को लेकर होने वाली शिकायतों की संख्या कम हुई
दिवाली रोशन रहे, इसके लिए बिजली कंपनी ने विशेष व्यवस्था की है। रात में 11 विशेष टीमों को तैनात किया है। किसी भी क्षेत्र से बिजली गुल होने की शिकायत मिलते ही टीमें सुधार काम करेंगी। पहले सुबह से शाम तक 19 टीमें और 10 हाइड्रोलिक गाड़ियां चलती थीं। यानी 29 टीमें काम करती थीं। अब चार टीमों को और बढ़ा दिया है। यानी 33 टीमें काम कर रही हैं।
रात को 11 टीमें बढ़ा दी हैं। कुल 51 टीमें बिजली व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है। उधर, बारिश थमते ही स्ट्रीट लाइटों को लेकर होने वाली शिकायतों की संख्या कम हुई है। पहले एप-311 और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों की संख्या 4700 तक पहुंच गई थी, जो अब 1200 तक आ गई है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम रात 2 बजे तक किया जा रहा है। बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश अखंड ने बताया दिवाली को देखते हुए टीम को निर्देशित किया है कि लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। इमरजेंसी में भी एक गाड़ी खड़ी रहेगी।
Source link