रायपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, खुफिया अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 15 जून । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुफिया अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी बालमीक तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस का खुफिया अधिकारी बताकर प्रार्थी को झांसे में लेकर उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी बालमीक तिवारी मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया है।
पुलिस की कार्रवाई
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा चौकी सिलयारी थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली में लोकेट करने के बाद उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ मामला
आरोपी के खिलाफ थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 259/25 धारा 318, 319 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के बैंक खाते में विगत 06 माह में 14 लाख रुपये का लेन-देन होना पाया गया है, जिसके संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक जितेंद्र डहरिया चौकी प्रभारी सिलयारी, और अन्य पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आगे की कार्रवाई
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।