विवादों में नामली नगरपरिषद के उपाध्यक्ष पति: नामली नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति का कार्यालय में कुर्सी पर बैठने का वीडियो वायरल, सफाई कर्मियों से भी चल रहा विवाद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Video Of Namli Municipal Council Vice President’s Husband Sitting On The Chair In The Office Goes Viral, The Ongoing Dispute With The Cleaning Workers

रतलाम13 मिनट पहले

रतलाम कलेक्टर द्वारा नगरीय निकायों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षद के कार्यों में पति या अन्य निकटतम रिश्तेदारों के हस्तक्षेप पर रोक लगाए जाने के बाद नामली नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा योगी के पति श्रीनाथ योगी का कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर परिषद के कर्मचारियों से चर्चा करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि नामली नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने भी उपाध्यक्ष पति के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सफाईकर्मियों ने ज्ञापन देकर उपाध्यक्ष पति श्रीनाथ योगी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। वहीं, सफाई कर्मियों के एक धड़े ने श्रीनाथ योगी के समर्थन में जमादार के खिलाफ भी ज्ञापन सौंपा है।

इस मामले पर उपाध्यक्ष पति श्रीनाथ योगी का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो मेरी पत्नी के शपथ ग्रहण करने के पहले का है। जिसे राजनीतिक षड्यंत्र के चलते अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। योगी सफाईकर्मियों से विवाद को भी चुनावी रंजिश का नतीजा बता रहे हैं।

दरअसल हाल ही में संपन्न हुए पंचायत और नगरी निकाय चुनावों में जीती महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या निकटतम रिश्तेदार उनका कार्य संभाल रहे हैं। प्रदेश भर में कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई जहां महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या निकटतम रिश्तेदार ने ही शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के मामलों पर सख्ती दिखाई थी। रतलाम कलेक्टर ने भी नगरीय निकायों की बैठकों और कार्यों में हस्तक्षेप करने वाले महिला जनप्रतिनिधियों के पति और निकटतम रिश्तेदारों के हस्तक्षेप पर रोक लगाई है। जिसके बाद नामली नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा योगी के पति श्री नाथ योगी का उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का वीडियो सामने आया है। हालांकि इस मामले में श्रीनाथ योगी का कहना है कि यह पुराना वीडियो है और राजनीतिक षड्यंत्र के चलते मेरे खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button