Sports
विराट कोहली से पंगे लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल रूम में निकला सांप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। बुधवार को इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भिलवारा किंग्स से होना है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए जॉनसन इन दिनों लखनऊ में हैं और उनके होटल रूम में सांप निकला, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स को अपने पहले मैच में गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
मिचेल जॉनसन ने अपने होटल रूम के अंदर सांप की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने इस सांप का टाइप पूछा है और लिखा कि वह उनके होटल रूम के दरवाजे पर टंगा हुआ था।
Follow Us