Chhattisgarh

विभिन्न हितग्राहियों का पैसा गबन करने वाला आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – विभिन्न महिला हितग्राहियों से रकम लेकर शाखा में जमा ना कर गबन करने के आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी वीरेंद्र कुमार पाटले शाखा प्रबंधक सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शाखा की ऑडिट रिपोर्ट में आरोपी सत्यनारायण सहित अन्य आरोपियों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों से रकम लेकर शाखा में जमा नहीं किया गया है। आरोपी सत्यनारायण लहरे द्वारा विभिन्न महिला ग्राहकों से शाखा में जमा करने हेतु लिये गये कुल रकम 14,542 रूपये को शाखा में जमा नहीं किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 816/2024 धारा 420 , 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुये आरोपी सत्यनारायण लहरे को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विभिन्न महिला हितग्राहियों द्वारा जमा करने के दी गई रकम को शाखा में जमा ना कर स्वयं उपभोग कर लेना स्वीकार किया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण विवेचना में है।

गिरफ्तार आरोपी –

सत्यनारायण लहरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – जोंधरा , थाना – पचपेड़ी , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button