विभागीय समीक्षा में कलेक्टर के सख्त निर्देश: बारिश के बाद बदहाल सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से हो, कार्य में गुणवत्ता लाने को भी कहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • After The Rain, The Repair Work Of Bad Roads Should Be Done Fast, Also Asked To Bring Quality In The Work

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों के साथ निर्माण कामों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने की। बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय व एमपीआरडीसी द्वारा जिले में निर्माणाधीन और ऐसे सड़कें जिनकी नियमानुसार मरम्मत होना है। उन सड़कों का मरम्मत कार्य बारिश समाप्त होते ही शुरु करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही निर्माण कार्याें को लेकर सभी विभागों से कहा कि कॉन्ट्रेक्टर के साथ कार्य के लिए जो एग्रीमेंट हुआ है, उसी के अनुसार तय सीमा में काम पूरा कराएं। RES विभाग के एक कार्य जिसकी लागत 17 लाख है। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण 6 माह में होना था। वह कार्य 18 माह में भी पूर्ण नहीं हो पाया है, ऐसे कई कार्य जो समय सीमा में नहीं हुए। उन सभी कार्याे की व्यवस्थित रिपोर्ट मंगवाई गई है। बैठक में आरईएस, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी के कार्याें की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी।

कलेक्टर ने बताए तरीके

बैठक में निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों से जानकारी लेने के बाद तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्माण कार्याे को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि ठेकेदारों से निर्माण कार्य को लेकर जो अनुबंध एग्रीमेंट हुआ है। उस पर निरंतर निगरानी करें। साथ ही जो भी सम्बंधित एजेंसी है। उसे समय पर अनुमतियां दे तो निश्चित तौर पर समय पर कार्य होगा।

कलेक्टर कुमार ने आगामी समय में होने वाले होस्टल्स के निर्माण कार्याें को लेकर कहा कि किसी भी होस्टल्स की गुणवत्ता खराब हुई तो उपयंत्री पर कार्रवाई होगी। बैठक में कई निर्माण कार्याें की अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर अगली बैठक में वर्क ऑर्डर जारी करने से लेकर वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button