विप्लव संस्था ने हनुमान जयंती पर बांटा शरबत, बूंदी व तरबूज

जांजगीर-चांपा, 13 अप्रैल। जिले की सेवाभावी संस्था विप्लव शिक्षण एवं कल्याण समिति जांजगीर-चांपा के सदस्यों ने हनुमान जयंती के अवसर पर पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी नहरिया बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शरबत, बूंदी व तरबूज की व्यवस्था कर इसका वितरण किया। संस्था के प्रयास को श्रद्धालुओं द्वारा सराहा गया।



विधायक व्यास कश्यप, पूर्व जिपं अध्यक्ष श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल, देवा गढ़ेवाल, ज्ञानदीप उमावि के प्राचार्य अखिलेश कटकवार आदि ने पंडाल पहुंचकर विप्लव के सदस्यों के इस कार्य के लिए सराहना की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने भी इस कार्य के लिए युवाओं को सराहा। प्रमुख रूप से विकास मिश्रा, डॉ. अश्वनी राठौर, दीपक कुमार यादव, राहुल शर्मा, अमन प्रताप सिंह, डॉ. लोकेन्द्र कश्यप, आर.पी. यादव, डॉ. प्रतीक यादव, अनुपम सिंह, राजेश राठौर, स्वप्निल तिवारी, हरिश गोपाल, विपुल उपाध्याय, हर्षित पाण्डेय, कमल साहू, अभिषेक तिवारी, पलाश चंदेल, मयंक मिश्रा, प्रशांत तिवारी, प्रतीक सिंह विशु, अनिश शर्मा, प्रशांत जैन, अक्षत सिंह, आकाश सिंह, संदीप गोयल, अभिषेक सिंघल, आदर्श सिंह, अंकित अग्रवाल, अभय सिंह, गौरव जायसवाल, सुजल कसेर,रितेश गोयल, बिट्टू शर्मा अश्वनी राठौर, सूर्यप्रताप सिंह भोलू, आर्यन सिंह, प्रतीक सिंह, अरमान शर्मा सहित संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने सहयोग दिया ।