विधायक सहित कांग्रेस नेताओं पर खाद लूटने का मामला दर्ज: पूर्व जिला अध्यक्ष इंदौर से गिरफ्तार, जीतू पटवारी ने दिया था धरना

[ad_1]
आलोट41 मिनट पहले
रतलाम जिले के आलोट में किसानों को खाद दिलाना अब कांग्रेस नेताओं को महंगा पड़ रहा है। 1 दिन पहले पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेता योगेंद्र सिंह जादौन और आलोट विधायक मनोज चावला ताल रोड पर स्थित खाद गोदाम पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने गोदाम का शटर उठाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों ने लूट मचा दी।
विधायक सहित कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज
दैनिक भास्कर की खबर के बाद पूरा मामला गरमा गया था। जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आया। मौके पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे। आलोट थाना पहुंच उन्होंने कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन और विधायक चावला के खिलाफ लूट, शासकीय कार्य में बाधा, कर्मचारियों से अभद्रता करना सहित अन्य मामलों में मामला पंजीबद्ध करवाया था।
शुक्रवार देर रात को कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन को आलोट पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। कल जब इन पर मामला दर्ज हुआ था, तब पुलिस ने इनके घर पर दबिश दी थी, लेकिन वहां ये नेता नहीं मिले। शुक्रवार दिनभर पुलिस ने इनकी रैकी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस नेता जादौन का वीडियो हुआ वायरल
कांग्रेस नेता जादौन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह खाद गोदाम पर मौजूद कर्मचारी को कहते दिखाई दे रहे है कि तुम्हारे बाप का राज नहीं है, यह किसानों का राज है। साथ ही उन्होंने सरकार को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि सम्मान निधि के नाम पर देश की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को मूर्ख बना रही है। किसान सड़कों पर खड़ा है, धूप में तप रहा है।
जीतू पटवारी ने दिया धरना
किसानों की परेशानी को लेकर शुक्रवार को रतलाम कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस के 6 विधायकों ने धरना दिया था। इस दौरान जीतू पटवारी अपना ज्ञापन दिए बिना ही वापस चले गए थे। कलेक्टर और कांग्रेस नेता के बीच में कहासुनी भी हुई थी।
Source link