Chhattisgarh

विधायक व्यास कश्यप ने प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी को लिखा पत्र, नगर विकास की रखी मांग

जांजगीर चांपा, 10 फरवरी . विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर नगर विकास के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी को पत्र लिखा है। विदित हो कि जांजगीर में आज से शुरू हो रहे जाजवल्य देव लोक महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी को विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर चांपा जिले के विविध समस्याओं से अवगत कराते हुए नवीन विकास कार्य स्वीकृति हेतु एक मांग पत्र सौंपा मंत्री जी को सौंपा।

अपने पत्र में विधायक ब्यास कश्यप ने जिला जांजगीर चांपा में चिकित्सा महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग रखी है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि राज्यपाल महोदय के विधानसभा में दिए अभिभाषण में भी प्रत्येक लोक सभा में आई आई टी की तर्ज पर एक इंजीनियरिंग कालेज प्रारंभ करने का उल्लेख है। अतः जांजगीर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए। अपने मांगो के अनुक्रम में उन्होंने नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन स्थित फाटक में एक ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी है। यह क्षेत्रवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग है क्योंकि नैला रेलवे फाटक बंद रहने से फाटक के दोनो ओर लंबी ट्रैफिक जाम हो जाती है जिसे बहाल करने में घंटों लग जाते हैं। ज्ञात हो कि ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ब्यास कश्यप पिछले दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महा प्रबंधक से भी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से बजट स्वीकृत है सिर्फ राज्य शासन से सहयोग की आवश्यकता है।

ब्यास कश्यप ने नैला जांजगीर में मुख्य मार्ग में नाली निर्माण कर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने, जांजगीर नैला शहर के लिए बाई पास रोड निर्माण, चांपा में हसदेव नदी पर नवीन पुल निर्माण कराने की मांग रखी है।

उन्होंने पीथमपुर में बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर से लेकर चांपा हनुमान धारा तक नदी के किनारे किनारे कारीडोर निर्माण कराने की मांग प्रमुखता से रखी है। इससे जांजगीर चांपा जिले में न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वरन स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

नगर विकास को लेकर विधायक ब्यास कश्यप काफी जागरूक हैं। उनका सपना है कि जांजगीर और चांपा नगर भी स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल हो। इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button