Chhattisgarh
विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर को लिखा पत्र, रबी फसल के लिए पानी देने की मांग की

जांजगीर चांपा, 18 दिसंबर। जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जनवरी के प्रथम सप्ताह में नहरों में पानी देने की मांग की है।

जिले के कृषक चेतना मंच के सदस्यों ने कृषक संदीप तिवारी के नेतृत्व में विधायक व्यास कश्यप से भेंट कर जनवरी के पहले सप्ताह से रबी फसल के लिए नहरों में पानी देने के लिए अनुरोध किया था जिसपर विधायक व्यास कश्यप ने संज्ञान लेते हुए जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को पत्र लिखकर किसानो की मांग से अवगत कराया है ताकि किसान ग्रीष्मकालीन खेती सुचारू रूप से कर सके।
Follow Us