Chhattisgarh
विधायक राघवेंद्र सिंह के निवास पहुँचे सचिन पायलट, स्वर्गीय दादीजी को अर्पित की श्रद्धांजलि

अकलतरा, 19 मई 2025 । राजस्थान के टोंक से विधायक, पूर्व मंत्री एवं टेरिटोरियल आर्मी के गोल कमीशंड अधिकारी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री सचिन पायलट आज अकलतरा पहुंचे। उन्होंने यहां विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह जी की दिवंगत दादी स्व. श्रीमती माधुरी देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सचिन पायलट ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
Follow Us