9 लोगों को कागजों में किया मृत घोषित: खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

[ad_1]

सिंगरौलीएक घंटा पहले

सर मैं जिंदा हूं, कलेक्टर साहब मैं जिंदा हूं, मुझे अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया है। यह कहना है सिंगरौली जिले के बकहूल गांव के गांव के विजय शाहू, बाबूलाल पनिका, राजेंद्र शाह सहित 9 ग्रामीणों का। पंचायत सरकार की लापरवाही की वजह से ये ग्रामीण कई बार अधिकारियों और डीएम कार्यालय तक अपनी फरियाद लगा चुके है। अपने को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर की ठोखरे खाने को मजबूर हैं, लेकिन ये जीते-जागते लोग खुद को जिंदा साबित नहीं कर पा रहे है।

साहब, मुझे जीवित किया जाए- पीड़ित

मामला तहसील और विकासखंड देवसर के गांव बकहूल ग्राम पंचायत का है। यहां के निवासी विजय शाह, राजेंद्र शाह सहित कुल 9 लोग जिलाधिकारी के पास पहुंच गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव ने जीवित होते हुए भी हम लोगों को परिवार रजिस्टर में मृत दर्शा कर उसके जीवन के सारे अधिकारों को समाप्त करने का कुचक्र रच दिया। पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि ‘साहब मैं जिंदा हूं, इसलिए मेरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर मुझे परिवार रजिस्टर में की गई गलती को सुधार कर जीवित दर्ज कराया जाए।’

जिंदा होने का सबूत देते फिर रहे पीड़ित

ये गलती अधिकारियों का लालच, लिपिकीय त्रुटि अथवा किसी अन्य कारण से हुई है। कारण जो भी हो, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने जीवित व्यक्ति के साथ अभिलेखों में हेराफेरी कर एक अजीब सा कारनामा कर दिखाया। जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर देना, उस व्यक्ति के साथ कितनी बड़ी नाइंसाफी कही जा सकती है।

जो जीवित होते हुए मृत घोषित होने की वजह से अपने को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाता फिरे, इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। ऐसा एक जीवित व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि 9 जीवित व्यक्ति सरकारी कागजों में मृत घोषित हो गए है। जहां उन्हें जिंदा होने का सबूत अधिकारियों को देना पड़ रहा है।

संबल कार्ड में किया मृत घोषित

देवसर जनपद के ग्राम पंचायत बकहूल निवासी विजय शाह ने बताया कि पंचायत सचिव ने संबल कार्ड में मृत घोषित कर दिया है। जिससे मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित रह गए। ऐसे कई लोग है जिनको सरकारी कागजों में पंचायत सचिव ने मृत घोषित कर दिया। सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जांच करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button