Chhattisgarh

विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से विभिन्न विकास कार्यों को बजट में मिली स्वीकृति

जांजगीर, 16 फरवरी। विधायक ब्यास कश्यप ने नैला फाटक में ओवर ब्रिज निर्माण, हसदेव नदी पर जांजगीर और चांपा शहर के मध्य एक नवीन उच्च स्तरीय पुल एवम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 1100 लाख रुपए, राष्टीय राजमार्ग क्रमांक 49 में लछनपुर के पास भुंडी नाला में पुल निर्माण के लिए 820 लाख रुपए, विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में नवीन विश्राम गृह भवन निर्माण कार्य के लिए 100 लाख रुपए, जिला जेल खोखरा जांजगीर में प्रशासनिक भवन के मरम्मत कार्य हेतु 13.42 लाख रुपए, धाराशिव (खोखरा) में नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए विधानसभा में माननीय लोक निर्माण मंत्री श्री अरूण साव जी से मांग किया।

ज्ञात हो कि सक्रिय और जुझारू विधायक ब्यास कश्यप नगर विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित एवं लगातार प्रयासरत हैं। जाजवल्यदेव लोक महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी को भी उपरोक्त मांगो से अवगत कराया था। उपरोक्त मांगो को बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक ब्यास कश्यप ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button