विधायक ने किया प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, दोपहर भोजन के बाद उपहार से किया सम्मानित

अकलतरा, 24 जून । क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के मन में उस समय उत्साह का संचार हो गया । जब स्वयं विधायक ने ससम्मान निमंत्रण भेजकर उनको अतिथि भोज के लिए आमंत्रित्र किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के अकलतरा और बलौदा के विद्यार्थी उपस्थित हुए और विधायक के साथ अतिथिाभेज का आनंद लिया। अतििथि भोज के बाद सभी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। विधानसभा क्षेत्र में यह पहला अवसर था जब किसी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र में इस तरह का आयोजन किया हो,किसी भी विद्यार्थी के लिए इससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की ओर से उन्हें स्वयं आमंत्रित कर सम्मानित किया जाए। अकलतरा स्थित प्रकाश कैफे का माहौल भी उस समय एकदम अलग हो गया जब क्षेत्रके विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह के साथ विद्यार्थियों ने वहां अपनी उपस्थिति दी,विद्यार्थियों के साथ शिक्षक और अभिभावकों की भी उपस्थित रही। सभी ने मिलकर विधायक के साथ दोपहर भोजन का आनंद लिया।गौरतलब है कि इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में क्षेत्र के वि्द्यार्थियों ने उल्लेख्ननीय सफलता हासिल कर क्षेत्र को प्रदेश स्तर पर गौरान्वित किया है। उनकी सफलता से अभिभूत विधायक राघवेन्द्र सिंह ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनसे स्वयं मुलाकात कीविधायक को अपने पास पाकर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।विद्यार्थियोंने इसबात की कल्पना भी नहीं की थी कि इस तरह से विधायक के साथ उनको समय गुजारने का अवसर मिलेगा।भोजन के दौरान विघायक राघ्वेन्द्रसिंह ने बच्चों से चर्चा करते हुए उनकी भविष्य की योजनाओं केबारे में जाना और आगे किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने परहर संभव सहयोग करनेकी बात कही।

कार्यक्रम में शिक्षक सिंह बैस के साथआशीष मिश्रा,रमेश कुर्रे ,प्रतिपाल सिंह व रमेश यादव के साथ बचों के अभिभावक भी उपस्थित थे। इन बच्चों से मिले विधायक विधायक के साथ भोजन कर सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थन बनाने वाली जागृति प्रजापति के साथ कक्षा 10वीं में ही 95 प्रतिशत अंको के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाली शिक्षा सुमन बंजारे , लक्ष्य मिश्राा तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशतअंको के साथ सफलता प्रापत करने वाले हेमकेश जायसवाल व नीट परीक्षा क्वालिफाई करने वाले विलसन कुर्रे शामिल रहे।
बच्चे देश का भविष्य: राघवेन्द्र सिंह
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए क्षित्रय विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश केभविष्य हैं और उनकी सफलता पर उत्सा हवर्घन जरूरी है। इससे उनको भविष्य मेंकुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मैं छात्र-छात्राओं के साथ हूं और आगे भी क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साहवर्घन कर उनकी हर संभव मदद करता रहूंगा।