छग रजत जयंती महोत्सव के तहत कमला नेहरु काॅलेज के प्राध्यापकों-विद्यार्थियों ने जरुरतमंदों के लिए अर्पित किया रक्तदान का महादान

कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। विद्यार्थियों में जन कल्याण एवं मानव सेवा की भावना का संचार करने के साथ जरुरतमंदों के लिए रुधिर संग्रहण का यह पुनीत कार्यक्रम रखा गया था। शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए सहायक प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं सेवाभावी रक्तवीरों ने रक्तदान का महादान दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच आयोजित किया गया। कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा, रेडक्राॅस सोसायटी, रेड रिबन क्लब एवं रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान के अलावा रक्त परीक्षण शिविर भी रखा गया था। इस दौरान ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की भी जांच की गई, जिसमें मीना जैन मेमोरियर हाॅस्पिटल (एमजेएम) कोरबा के डायरेक्टर एवं जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डाॅ प्रिंस जैन की स्वास्थ्य टीम ने सेवा प्रदान की। शिविर में रक्त परीक्षण कराने के साथ विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, स्वयंसेवी एवं आम नागरिकों ने लोक कल्याण के लिए रक्तदान का महादान अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सहायक प्राध्यापकों-कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकांे ने मौजूदगीह दर्ज कराते हुए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इनमें कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन, रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल एवं रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के पदाधिकारियों ने भी सेवा प्रदान की।
रक्तदान में भागीदार बनते हुए महाविद्यालय परिवार से सहायक प्राध्यापक जीएम उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार कुर्रे, अविनाश कुमार साहू, विद्यार्थियों में शिवराज थवाइत, मयंक पटेल, शरद पटेल, सुकांत श्रीवास्तव, अनिश कुमार के अलावा सेवाभावी नागरिकों एवं युवाओं में सतनाम मलहोत्रा, मनोज अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, नितिन विजय चतुर्वेदी, निकेश अग्रवाल, निकेश भुटानी व सुनील अग्रवाल समेत अन्य रक्तवीरों ने रक्तदान का महादान दिया।
बाक्स
रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों की भ्रांतियों का समाधान
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित महाविद्यालय परिवार की इस पुनीत पहल में भागीदार बनने वाले रक्तवीरों के प्रति कमला नेहरु महाविद्यालय की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों के मन में रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि शारीरिक विकार दूर होते हैं। नया रक्त बनता है और शरीर में स्फूर्तता का संचार होता है।




