विधायक केदार डावर, सांसद गजेंद्र पटेल लापता: गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे ग्राम जुनाबिलवा के ग्रामीण

[ad_1]
खरगोन21 मिनट पहले
खरगोन जिले के ग्राम जुनाबिलवा व आसपास के ग्रामीणों का समस्या का समाधान नहीं होने पर अनोखा विरोध देखने को मिला।
ग्रामवासी का कहना है की सासंद गजेंद्र पटेल व विधायक केदार डावर चुनाव जीतने के बाद आज तक दिखे नहीं और ना ही गांव में आए है। चुनाव जीतने के बाद लापता हो गए है। हमे चिंता है की हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कही गुम तो नहीं हो गए। इसलिए हम पुलिस के पास आए है कि इनकी तलाश की जाए।
चुनाव के पहले दोनों जनप्रतिनिधि डावर और सांसद पटेल ने यह बोला था कि चुनाव होने के तुरंत बाद हम आपके गांव की रोड भी बनाएंगे और तुम्हारे गांव में जो भी समस्या है, उस समस्या का निराकरण भी करेंगे। यह कहकर वोट मांगे थे लेकिन आज दिनांक तक गांव में नहीं आए है।

हम ग्रामीण उनका चार साल तक इंतजार कर लिए कही बार केदार डावर को फोन भी लगाते है तो वह फोन भी नहीं उठाते है और रोड की समस्या बताते है तो बोल देते है की मैं नही करवा पाऊंगा बोल देते। वही तो हमने गांव में आकर एक दिन तो देख लो, कैसी समस्या है। फिर भी अभी तक गांव नहीं आए है और ना ही सांसद पटेल अभी तक गांव में आए है।
सांसद को तो गांव के लोग पहचानना तक भूल गए। इसलिए हम ग्रामीणों की पुलिस से मांग है कि दोनों जनप्रतिनिधि की गुमशुदगी दर्ज कर उन्हें ढूंढे और और हम सब ग्रामीणों का कहना है की जो कोई भी सांसद गजेंद्र पटेल व विधायक केदार डावर को ढूंढ के लायेंगे उन्हें उचित इनाम भी देंगे। यह बात सोमवार ग्राम जुनाबिलवा के ग्रामीणों ने भगवानपुरा थाने पर पहुंचकर कही।
ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। लेकिन अब तक मार्ग निर्माण नहीं हो पाया है। 7 किमी मार्ग का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहे हैं।

Source link