Chhattisgarh

विधानसभा में खेल मंत्री ने की घोषणा, उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए होगा अलंकरण सम्मान समारोह…

रायपुर। विधानसभा में आज लता उसेंडी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सवाल किया। विधायक सुशांत ने प्रश्नकाल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर सवाल किया।

इसका जवाब देते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई न कोई अलंकरण समारोह हुआ और न उन्हें नौकरी दी गई।

आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कह दिया. अद्भुत है ये।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है. जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है. आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी

भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे। बीजेपी विधायक पुन्‍नूलाल मोहले ने प्रत्‍येक विभाग में कोटा निर्धारित करने की मांग की। इस पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जितनी भी नौकरी निकलती है उसमें 2 प्रतिशत पद उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ि‍यों के लिए आरक्षित रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button