विधानसभा भवन से ‘मिनी माता’ का नाम हटाने पर अमित जोगी का विरोध, आमंत्रण पत्र जलाकर जताया आक्रोश

रायपुर, 31 अक्टूबर। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से ‘मिनी माता’ का नाम हटाए जाने को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी ने तीखा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने इस निर्णय को नारी सशक्तिकरण, दलित सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान बताया।
अमित जोगी ने विरोध स्वरूप विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह के आमंत्रण पत्र को आग के हवाले कर दिया। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम ‘मिनी माता विधानसभा’ उनके पिता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सरकार में रखा गया था। अब इस नाम को हटाकर राज्य की गौरवशाली परंपरा और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।
उन्होंने कहा कि मिनी माता केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दलित और महिला अधिकारों की प्रतीक रही हैं। विधानसभा भवन से उनका नाम हटाना इतिहास के साथ अन्याय है। जोगी ने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल इस फैसले को वापस लिया जाए और विधानसभा भवन को पुनः ‘मिनी माता विधानसभा’ के नाम से सम्मानित किया जाए।
राज्य में इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और कई संगठनों ने भी अमित जोगी के इस विरोध का समर्थन किया है।




