Chhattisgarh

CG NEWS : चावल से भरा ट्रक पलटा, सड़क धंसने से हुआ हादसा

छुरा। CG NEWS : गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र के ग्राम केंवटीझर में एक चावल से भरा ट्रक पलट गया है, वहीं हादसे के दौरान चालक और हमालों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्परता से अपनी जान बचाई है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए चावल छोड़ने के लिए ट्रक आ रहा था, जो पुलिया के पास धंसने से पलट गया और खेत के गढ्ढे में गिर गया। जिससे चावल की बोरियां इधर उधर बिखर गई, वहीं चालक और हमालों ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई। वहीं ग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण के समय नए पुलिया का निर्माण नहीं किया गया था और आठ दस साल पहले बने पुराना पुल धंसकर टूटने लगा है, जिसके चलते इस प्रकार घटना हुई।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में कई जगह सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है और सहकारी उचित मूल्य दुकानों पर चावल से भरा ट्रक के चलने से इस प्रकार घटना अक्सर देखने को मिलती है। वहीं कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

Related Articles

Back to top button