Chhattisgarh

विधानसभा निर्वाचन : माइक्रो आब्जरवर्स को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान दिवस पर माइक्रो आब्जरवर्स द्वारा पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

दंतेवाड़ा। आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में माइक्रो आब्जरवर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स  आलोक सोनवानी ने माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये ईव्हीएम हैंड्स आन सहित मतदान प्रक्रिया की हरेक पहलुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। 

साथ ही उन्होंने मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, मतदान प्रक्रिया और मतदान समाप्ति के पश्चात के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण को जरूरी बताते हुए माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों की निगरानी रखने सहित रिपोर्ट तैयार किये जाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जरवर्स सीधे तौर पर आब्जर्वर को रिपोर्ट करते हैं। अतः इसके लिए किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिये मोबाइल पर सम्पर्क अथवा संदेश भेजा जा सकता है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू, रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल सहित 100 माइक्रो आब्जरवर्स व निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button