2 चोर दोस्त अरेस्ट: घर में लाखों की चोरी को दिया था अंजाम, बाइक, चांदी के 2 कड़े-बिछिया, 4 तोला सोना बरामद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Theft Of Lakhs Was Done In The House, Bike, 2 Hard toeds Of Silver, 4 Tola Of Gold Recovered
धार19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के सुसारी गांव में स्थित धनगर मोहल्ले में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चोरी के मामले का खुलासा करने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि वारदात के दौरान बताए चोर के हुलिए के अनुसार जब पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा व थाने ले जाकर पूछताछ शुरु की तो युवक ने घटना के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही।
ऐसे में पुलिस ने सख्ती से पूछा तो युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात करने की बात कही, जिसके आधार पर पुलिस ने दूसरे युवक को भी अरेस्ट किया व आरोपियों ने अपने घर में छुपाकर रखे सोने व चांदी के आभूषणों को भी जब्त कर लिया है।
महिला थी घर पर अकेली
दरअसल कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 अक्टूबर को बुजुर्ग महिला रुकमाबाई घर पर अकेली थी, इस दौरान दो बदमाश घर के अंदर घुसे तथा सोने के झुमके सहित चांदी के आभूषण लेकर गए थे। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से 17 अक्टूबर को प्रकाश धनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें प्रकाश ने करीब 4 तोला सोना व 400 ग्राम चांदी चोरी होने की बात बताई।
ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन कुक्षी टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के द्वारा घटना को लेकर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुसारी में प्रकाश के घर चोरी करके भागने वाला बदमाश के जैसा हुलिया वाला व्यक्ति तिराहे पर अकेला बैठा हुआ है।

12 दिन में आरोपी अरेस्ट
टीआई मालवीय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को लेकर थाने आई। जिसने पूछताछ में अपना नाम गौरव पिता धन्नानाथ बताया, हालांकि पहले आरोपी घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कहने लगा, ऐसे में पुलिस की सख्ती के दौरान चोरी की वारदात अपने दोस्त आकाश पिता मालु के साथ करने की बात बताई। ऐसे में कुक्षी पुलिस ने नर्मदा नगर निवासी आकाश को भी अरेस्ट किया।
पुलिस ने जांच घटना के 12 दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 बाइक, चांदी के 2 कड़े, चांदी की बिछिया, सोने की अलग-अलग रकम वजन करीब 4 तोला का जब्त किया है। आरोपियों ने बाइक का उपयोग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किया था।
Source link